Private policy

Monday 22 October 2018

#Metoo : आखिर कहां से शुरू हुआ #Metoo कैंपेन || AUTHOR SHIVA

आखिर कहां से शुरू हुआ #Metoकैंपेन  || EARNING YOGI  ||

EARNING YOGI

METOO कैंपेन

जानकारी अनुसार 16 अक्टूबर को हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सैक्शुअली हैरेस होने की बात लिखी और लिखा कि हर वो शख्स जो कभी भी यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ हो वो ट्वीट के कमेंट पर आकर #Metoo लिखे। || AUTHOR  SHIVA || 

Metoo : आखिर कहां से शुरू हुआ #Metoo कैंपेन


ऐलीसा ने जब ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से यौन शोषण के खिलाफ मुहिम शुरू करने की बात कही होगी तब उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी कि सात समंदर पार भी ये अभियान जोर पकड़ लेगा। ऐलीसा के ट्वीट के बाद मानो #Metoo की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते भारत में #Metoo ने एक कैंपने का रूप ले लिया।

 लाखों लड़के-लड़कियों ने इस हैशटैग के साथ अपनी बात लिखी। इस कैंपेन में ना सिर्फ आम लड़के-लड़की बल्कि बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकारों तक ने लिखा।




#Metoo (मी टू) कहने को तो यह सिर्फ दो लफ्ज हैं लेकिन फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, मल्लिका दुआ, रिचा चड्डा और फिल्म अभिनेता इरफान खान सहित लाखों लोगों ने इन्हीं दो लफ्जों के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण की आपबीती बेबाकी के साथ सुना दी।  || AUTHOR SHIVA ||

सोशल मीडिया पर अमेरिका से चालू हुआ #Metoo कैंपन भारत में खूब वायरल हुआ। इस कैंपने में चाहें लड़का हो या लड़की हर कोई आगे आकर अपनी बात कह रहा था। इस कैंपेन का मकसद था हर वो शख्स जो कभी ना कभी किसी तरह के यौन उत्पीड़न या छेड़खानी का शिकार हुआ वो इस हैशटैग #Metoo के साथ शेयर करे। लाखों लोग इस कैंपेन का हिस्सा बने और उन्होंने आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।  
Thanks for Reading my Blog 🙏

No comments:

Post a Comment