#MeToo: METOO और BOLLYWOOD 'सच हैं अनु मलिक पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप' || Earning yogi ||
हाल में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर हाल में कई लोगों ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने रिऐलिटी शो 'इंडियन आयडल 10' में जज के रूप में काम भी छोड़ दिया है। ऐसा कहा गया है कि अनु पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगने के बाद चैनल ने खुद ही उन्हें जज के पद से हटा दिया है। || Author Shiva ||
बता दें कि सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके अलावा 2 अन्य लोगों ने भी अपनी पहचान छिपाकर ऐसे आरोप अनु मलिक पर लगाए थे। हालांकि अनु मलिक के वकील ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि ये सभी आरोप उनके क्लाइंट की मानहानि करने के लिए लगाए जा रहे हैं। || Author Shiva ||
Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अलीशा चिनॉय भी अब इस मामले में सामने आई हैं और उन्होंने दावा किया है कि अनु मलिक के खिलाफ लगे ये सभी आरोप सच हैं। उन्होंने कहा है कि अनु मलिक के बारे में कहा गया और लिखा गया एक-एक शब्द सच है। साथ ही, अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है जो अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बता रही हैं। || Author Shiva
बता दें कि 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इस मामले में कोर्ट ने भी अलीशा के समर्थन में फैसला दिया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद अलीशा काफी मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, अलीशा ने यह भी कहा है कि बड़े फिल्मकार लगातार अनु मलिक के साथ काम करते रहे और इसीलिए उनके इस व्यवहार में भी कभी सुधार नहीं आया। || Author Shiva ||
Thanks for reading my Blog 🙏 AUTHOR SHIVA
No comments:
Post a Comment